Saturday, August 29, 2020

Friday, August 21, 2020

जुन्याळी गुडिय़ा - थ्री इन वन । एक जुन्याळी में समाया पूरा उत्तराखंड | Product of Phyonli & Pines LLP

हम "फ्योंली एन्ड पाइन्स - जर्नी टुवर्ड्स द हिल्स" ने अभी हाल ही में शुरुवात की है और हम LLP अधिनियम, 2008 की धारा 23 (4) के अनुसार पंजीकृत हैं। कंपनी का लक्ष्य कृषि, खिलोने , अनाज , कपडे , टूरिज्म संबंधित उत्पादों का निर्माण करना या बेचना है। कंपनी का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने का है। जैसे की हम जानते ही हैं की किसी भी देश और राज्य की "संस्कृति और भाषा" उस देश अथवा राज्य के विकास में अहम और महत्पूर्ण भूमिका निभाती है। वही संस्कृति और भाषा उस देश या राज्य के पर्यटन से भी प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से जुडी हैं। उत्तराखंड राज्य जो की आर्थिक विकास के लिए पर्यटन एवं कृषि पर निर्भर है, इसीलिए जब एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की सोच और दृष्टि को लेकर ,हम काम शुरू कर रहे थे तो दिल में यही ख्याल आया की क्यों न कंपनी के पहले प्रोडक्ट की शुरुवात अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड से की जाय।

और इस तरह से जन्म हुवा "जुन्याली" - पहाड़ की पहली म्यूजिकल डॉल का। "जुन्याली" जो की अपने नाम के साथ-साथ अपनी वेश-भूषा और गीत-संगीत से भी पूरी तरह उत्तराखंडी है। यह केवल एक खिलौना मात्र नहीं है बल्कि कई अभिभावकों का सपना है कि वो अपने बच्चों से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक भाषा को बोलते हुवे सुनें या कम से कम उन्हें इसकी जानकारी हो । इसीलिए हमने अपने बच्चों के लिए इस संगीतमय गुड़िया का सपना देखा ताकि उनकी छोटी उम्र से ही वो हमारी संस्कृति और भाषा  के प्रति रुचि भी लें और वो इनकी ओर आकर्षित भी हों।

Junyali with Head Basket
यह उत्पाद न केवल रचनात्मकता का एक उदाहरण है, बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता लाने और खिलौने की मदद से बाल-मन को शिक्षित करने के हमारे इरादे को भी प्रदर्शित करता है।  कंपनी और जुन्यली को लांच करने के बाद हमें व्यक्तिगत रूप से पूरे उत्तराखंड का सहयोग मिल रहा है। सबसे अच्छी बात ये है की जुन्याली छोटे बच्चो के अलावा बड़े लोगो को भी बहुत पसंद आ रही है। हर कोई जुन्याली को या तो अपने घर में रखना चाहता है या उपहार स्वरुप अपने दोस्तों , पारिवारिक मित्रो को भेंट करना चाहता है। मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी जुन्याली को बहुत पसंद किया और इस स्टार्टअप की सराहना की। जुन्याली हमारे अपने लोगो तक तो पहुँच रही है लेकिन उत्तराखंड की इस संस्कृति को "जुन्याली" के जरिये पूरे विश्व में पहुँचाने के

Junyali in Jaunsari Topi

लिए हमें लोगों के साथ-साथ सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा है। जुन्याली देहरादून , दिल्ली से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक और उत्तराखंड के प्रसिद्द सरकारी म्यूजियम, दुकानों पर रखी जा सकती है ताकि जुन्याली आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के जरिये उत्तराखंड की संस्कृति -भाषा, गीत-संगीत को भी उत्तराखंड से बाहर तक फ़ैलाने में कामयाब हो।

हम (Phyonli & Pines ) ने रिवर्स माइग्रेशन का लक्ष्य रखा है और हमारी कम्पनी की मूल पंक्तिया भी यही कहती हैं की - "पहाड़ो की ओर यात्रा " । भविष्य में जुन्याली की वस्त्र-सज्जा और बाकी काम सीधे पहाड़ो से करने का विचार है जो की रिवर्स माइग्रेशन के लिए हमारी सोच को धरातल पर लाने का पहला कदम होगा। हमारा उद्देश्य है कि उत्तराखंड में खिलोनो में "जुन्याली" एक ब्रांड हो जैसे की बार्बी डॉल आज पूरे विश्व पटल पर छाई है । कंपनी जुन्याळी की वेश-भूषा के साथ - साथ पिछोडी सांफ़ा/टालखा, जौनसारी टोपी ,घिल्डा, ठोपरी गुलाबंद भी बनाती है | जुन्याळी पिछोडा पहनते ही कुमांउनी दिखती है, जौनसारी टोपी पहनते ही, जौनसारी दिखती है, सांफ़ा/टालखा पहनते ही गढवाली दिखती है।

Junyali in Blue Ghaghra 

" जुन्याली " की मुख्य विशेषताएं: -

1. अच्छी लचीली गुणवत्ता के कारण , गुड़िया की मुद्रा ( सिर, हाथ) को बदला जा सकता है। 

2. इसमें 7- प्रसिद्द पहाड़ी गीतों((गढ़वाली, कुमाउनी) की श्रृंखला है, जो की  60-सेकेंड तक चलते हैं और फिर से शुरू से बजते हैं ।

3. गुड़िया इन पहाड़ी गानो पर नृत्य भी करती है |

4. नृत्य ऑप्शन को अगर लॉक लिया जाय तो गुड़िया सिर्फ पहाड़ी गीत गाती है |

5. इसमें रंगीन-चमकदार पंख हैं जो की अँधेरे में चमकते हैं |

6. इसमें निचले हिस्से में चमकती लाइट हैं जो अँधेरे में चमकती हैं |

7. इसकी आँखे 3D हैं जो की वास्तविक लगती हैं |

8. कानो में छिद्र हैं जिन्हे इसे खरीदने वाला कान की बालिया, झुमके आदि से सजा सकता है |

9. लचीली गुणवत्ता होने से नाक पर भी नथुली या नोज़रिंग पहनाई जा सकती है


अधिक जानकारी, आर्ड्रर के लिये हमारे फ़ेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम को लाइक एवं फ़ोलो करें |

Order Now:

https://www.facebook.com/PhyonliandpinesLLP/

https://www.instagram.com/phyonliandpines/

या हमें व्ह्त्सप्प करें |

7300758707 Or Call  +91 96507 72051, +91 84478 24173

#Uttarakhand_Doll
#Garhwali_Kumaouni_Jaunsari_Doll
#Startup
#Phyon
li_and_Pines

#Pahad

धन्यवाद
आपकी अपनी जुन्याळी 😍🙏
प्रोडक्ट आफ़ फ्योंली एन्ड पाइंस ( पहाडों की ओर यात्रा)